जी20 शिखर सम्मेलन , प्रधानमंत्री मोदी ने कहा , आर्थिक लक्ष्यों की बजाय मानवता पर हो ध्यान , पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना वायरस के संकट को लेकर कहा कि वैश्विक समृद्धि, सहयोग के लिए हमारे दृष्टिकोण के केंद्र बिंदु में आर्थिक लक्ष्यों के स्थान पर मानवता को रखा जाना चाहिए
![]() |
जी20 शिखर सम्मेलन , प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आर्थिक लक्ष्यों की बजाय मानवता पर हो ध्यान |
सऊदी अरब में गुरुवार से जी-20 देशों का आपातकालीन शिखर सम्मेलन शुरू हो गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की। पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना वायरस के संकट को लेकर कहा कि वैश्विक समृद्धि, सहयोग के लिए हमारे दृष्टिकोण के केंद्र बिंदु में आर्थिक लक्ष्यों के स्थान पर मानवता को रखा जाना चाहिए।
जी-20 शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी समेत दुनिया के कई शीर्ष नेताओं ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के समन्वित उपायों पर चर्चा की। जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता सऊदी अरब के सुलतान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद ने की।
The G-20 emergency summit began in Saudi Arabia from Thursday. Indian Prime Minister Narendra Modi also attended this conference through video conferencing. In the meantime, PM Modi said about the crisis of corona virus, that humanity should be replaced by economic goals in the focal point of our vision for global prosperity, cooperation.
At the G20 summit, several top leaders of the world, including Indian Prime Minister Modi, discussed coordinated measures to combat the global epidemic corona virus. While the conference was chaired by Sultan Salman bin Abdul Aziz Al-Saud of Saudi Arabia.
प्रधानमंत्री मोदी बोले- सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों
जी-20 वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संकट को लेकर कहा कि वैश्विक समृद्धि, सहयोग के लिए हमारे दृष्टिकोण के केंद्र बिंदु में आर्थिक लक्ष्यों के स्थान पर मानवता को रखा जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही दुनिया भर में कहीं अधिक अनुकूल, प्रतिक्रियात्मक और सस्ती मानव स्वास्थ्य सुविधा प्रणाली का विकास करने की वकालत की।
पीएम मोदी ने मानव के विकास के लिए मेडिकल शोध को स्वतंत्र रूप से और खुल कर साझा करने की अपील भी की। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) जैसे वैश्विक संगठनों को मजबूत करने की अपील की।
जी-20 शिखर सम्मेलन
वहीं सूत्रों के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के फैलने को लेकर किसी देश पर दोषारोपण के बजाय इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की गई। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 नेताओं से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों और डब्ल्यूएचओ को मजबूत करने और आर्थिक कठिनाइयों को कम करने की योजना पर काम करने के लिए भी कहा।
पीएम मोदी ने कहा कि मंच आर्थिक मुद्दों को उठाने और उन्हें दूर करने के प्रयासों का मंच बन गया है। कई स्तरों पर वैश्वीकरण ने हमें विफल कर दिया है, फिर चाहे वह आतंकवाद या जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने में ही क्यों ना हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 के संकट ने हमें वैश्वीकरण की एक नई अवधारणा को देखने का अवसर प्रदान किया है। वह अवसर जो ना केवल आर्थिक मुद्दों पर बल्कि मानवता, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर भी उतना ही ध्यान केंद्रित करता है।
In the G-20 video conference, Prime Minister Narendra Modi said about the corona virus crisis that humanity should be replaced by economic goals in the focal point of our vision for global prosperity, cooperation. Prime Minister Modi also advocated the development of a more favorable, responsive and affordable human health facility system worldwide.
PM Modi also appealed for free and open sharing of medical research for human development. He called for strengthening global organizations such as the World Health Organization (WHO) to deal with health-related issues.
जी-20 शिखर सम्मेलन
जी-20 शिखर सम्मेलन
At the same time, according to sources, instead of blaming any country on the spread of Corona virus in the world, measures were taken to tackle it. Prime Minister Narendra Modi also asked the G20 leaders to work on a plan to strengthen the economically weaker people of the society and the WHO and mitigate the economic difficulties.
PM Modi said that the platform has become a platform for efforts to raise and overcome economic issues. Globalization has failed us on many levels, whether it is in combating terrorism or climate change.
Prime Minister Narendra Modi said that the crisis of Kovid-19 has given us an opportunity to see a new concept of globalization. An opportunity that focuses not only on economic issues but also on issues like humanity, climate change and terrorism.
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.