
नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिमी नौसेना कमान को आईटी हार्डवेयर आपूर्ति करने के नाम पर 6.76 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाने के आरोप में नौसेना के चार अधिकारियों और 14 अन्य खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
Central Bureau of Investigation (CBI) registers case against 4 Navy officials and 14 others for allegedly making fake bills of Rs 6.76 crore in the name of supplying IT hardware to the Western Naval Command. pic.twitter.com/7MGAJHqlGD
— ANI (@ANI) July 30, 2020
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जांच एजेंसी ने कैप्टन अतुल कुलकर्णी, कमांडर मंदर गोडबोले और आरपी शर्मा तथा पेटी ऑफिसर एलओजी (एफ एंड ए) कुलदीप सिंह बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह मामला कथित तौर पर 6.76 करोड़ रुपये के सात फर्जी बिल बनाने को लेकर दर्ज किया गया है। सीबीआई की प्राथमिकी के मुताबिक, इन सभी नौसेना अधिकारियों ने अपने आधिकारिक पद का गलत इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की और सरकारी खजाने को लूटा तथा आर्थिक लाभ उठाया।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इस बाबत छापेमारी भी की थी।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/39Hpf3q
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.