
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,403 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 22,689 हो गई है। प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण से 913 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी आज राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में कुल एक्टिव मामले 11,490 हैं।
Uttar Pradesh reported 1,403 new COVID-19 cases in the last 24 hours, taking active cases to 11,490. A total of 22,689 patients have recovered and 913 other died due to the disease till date: State Principal Health Secretary Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/3ZZbiH9Xjj
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 42,354 टेस्ट किए गए हैं ये अब तक का सबसे अधिक टेस्ट का रिकॉर्ड है और अब तक प्रदेश में 11,16,466 टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पृथकवास वार्ड में 11,496 लोग भर्ती हैं, जिनका उपचार हो रहा है जबकि 4,191 लोगों को पृथकवास केंद्रों में रख गया है और उनके नमूनों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूल जांच के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 2,443 पूल शुक्रवार को लगाये गये, जिनमें से 370 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, 10-10 नमूनों के 473 पूल लगाये गये, जिनमें से 95 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘आरटी-पीसीआर’ जांच की सात नयी प्रायेगशालाओं का लोकार्पण किया। ये प्रयोगशालाएं अलीगढ़, मुरादाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, गोंडा, बरेली और लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है और अब तक पौने दो लाख लोगों को फोन कर उनका हालचाल लिया गया है। (इनपुट-भाषा)
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/328Vjf8
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.