
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच गलवान में तनाव के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे। राजनाथ सिंह सेना के विशेष प्लेन से लेह के पहुंचे। रक्षामंत्री का ये दौरा प्रधानमंत्री के दौरे के करीब पंद्रह दिन बाद हो रहा है। राजनाथ एलएसी पर करीब 5 घंटे गुजारेंगे। रक्षामंत्री लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल के लुकुगं जाएंगे। चीन के बेहद करीब पड़ने वाली इस पोस्ट पर राजनाथ सिंह पैरा कमांडोज का पराक्रम देखेंगे।
इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक़ रक्षा मंत्री सबसे पहले एलएसी में ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे। फ़ायर एंड फ्यूरी कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह रक्षा मंत्री को भारत-चीन की मौजूदा स्थिति की ब्रीफिंग देंगे।
राजनाथ सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी हैं। शुक्रवार को सभी लद्दाख का दौरा करेंगे और शनिवार को जम्मू-कश्मीर का।
Defence Minister Rajnath Singh, Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and Army Chief General MM Naravane arrive at Leh Airport. Defence Minister is on a two-day visit to Ladakh and Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/CXj2Pmoyu4
— ANI (@ANI) July 17, 2020
बता दें कि राजनाथ सिंह इससे पहले जुलाई महीने की शुरुआत में भी लेह दौरे के लिए रवाना होने वाले थे लेकिन अचानक उनकी यात्रा रद्द हो गई थी और प्रधानमंत्री मोदी लेह जिले के नीमू इलाके पहुंच गए। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच 5 मई को हुए गतिरोध के बाद रक्षा मंत्री की यह पहली लद्दाख यात्रा है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2WqvhAa
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.