
कानपुर: विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी यूपी पुलिस बिकरू कांड के आरोपियों पर शिकंजा कसती जा रही है। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बिकरू कांड के एक आरोपी शिवम दुबे को गिरफ्तार किया है। शिवम दुबे बिकरू कांड का नामजद अभियुक्त है और ये विकास दुबे का काफी करीबी था। विकास ने ही शिवम दुबे को एक फैक्ट्री में काम पर लगवाया था जिसे एसटीएफ ने कल रात चौबेपुर से गिरफ्तार किया।
शिवम को गुरुवार रात चौबेपुर पुलिस स्टेशन के पास गादी साबुन कारखाने से गिरफ्तार किया गया। शिवम कथित तौर पर हरदोई में अपने मामा के घर में छिपा हुआ था। पुलिस द्वारा उसे ट्रैक करने पर उसने जगह बदल ली थी। बाद में एक मुखबिर से उसके कानपुर में होने की खबर मिली।
एसटीएफ के अनुसार, 3 जुलाई को पुलिस पर हमला करने के लिए इस्तेमाल की गई डबल बैरल बंदूक पहले ही पुलिस जब्त कर चुकी है।
शिवम दुबे से पहले एसटीएफ दया शंकर अग्निहोत्री, श्यामू बाजपेयी, जहान यादव और शशिकांत को गिरफ्तार कर चुकी है।
वहीं विकास दुबे और उसके पांच सहयोगी प्रभात मिश्रा, अमर दुबे, बुआन दुबे, प्रेम प्रकाश पांडे और अतुल दुबे 3 जुलाई से 10 जुलाई के बीच अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए हैं।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2ORGC8i
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.