
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए हिमाचल प्रदेश का एक और सपूत शहीद हो गया। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड़ में हमीरपुर जिले के गलोड़ का जवान रोहिन कुमार शहीद हो गया। शहीद रोहिन कुमार की नवंबर में शादी होनी थी। शहीद जवान भारतीय सेना की 14 पंजाब रेजिमेंट में भर्ती था। रोहिन चार साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र सिंह ने रोहिन के शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से गत रात नियंत्रण रेखा के पास गोलाबारी की गई जिसका भारतीय सेना ने भी जवाब दिया लेकिन भारतीय सेना का एक सिपाही इस गोलीबारी शहीद हो गया।
Sep Rohin Kumar, who lost his life in ceasefire violation by Pakistan along the Line of Control in Rajouri sector today. #JammuKashmir pic.twitter.com/dnWUpqhyrz
— ANI (@ANI) August 1, 2020
रोहिन के पिता रसील सिंह हलवाई का काम करते हैं। घर में सभी परिजन उनकी शादी की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन अचानक इस दर्दनाक समाचार ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, हमीरपुर के बड़सर का एक जवान दो दिन पहले, लेह में शहीद हुआ है। उनकी पहचान जिला के उपमंडल बडसर के गांव रैली जजरी के शमशेर सिंह के रूप में हुई है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3hUDWmQ
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.