
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सर गंगा राम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड अध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा कि 30 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुई सोनिया गांधी को आज डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज के समय उनकी हालत स्थिर थी।
Congress President Sonia Gandhi, who was admitted to Sir Ganga Ram Hospital on July 30, has been discharged today. Her condition at the time of discharge was stable: Chairman (Board of Management), Sir Ganga Ram Hospital,Delhi.
— ANI (@ANI) August 2, 2020
She was admitted for routine tests & investigations pic.twitter.com/74HcJxcYr7
बता दें कि सोनिया गांधी को गुरुवार शाम को भर्ती कराया गया था और उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार दिख रहा था। बताया जा रहा था कि सोनिया गांधी को अस्थमा की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर गंगा राम अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष डॉ. डीएस राणा ने बताया था कि उन्हें यहां नियमित परीक्षण और जांच के लिए लाया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2XjVbX0
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.