
अयोध्या: अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाला राम मंदिर भूमि पूजन बेहद खास होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 175 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। अयोध्या केस में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी भूमि पूजन का आमंत्रण भेजा गया है।
आमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा, "मैं कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम की मर्जी से हमे न्योता मिला है। अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार है। मैं हमेशा मठ-मंदिरों में जाता रहा हूं। कार्ड मिला है तो जरूर जाऊंगा।"
खास बात है कि इस आमंत्रण पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हिस्सा लेंगे। इकबाल अंसारी भूमिपूजन में पीएम नरेंद्र मोदी को राम चरित मानस और राम नामा भेंट करेंगे।
Iqbal Ansari, former litigant in Ayodhya land dispute case, receives invitation to attend the foundation laying ceremony of #RamTemple in Ayodhya. He says, "I believe it was Lord Ram's wish that I receive the first invitation. I accept it." pic.twitter.com/z1PZMJdwsw
— ANI UP (@ANINewsUP) August 3, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को 11 बजकर 40 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे। वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे और बजरंगबली का आशीर्वाद लेंगे।
इसके बाद वह राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन और वृक्षारोपण करेंगे। इसके के बाद तय मुहूर्त में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए सिर्फ 32 सेकेंड का शुभ मुहूर्त है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/39OzS4A
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.