
नई दिल्ली: रक्षाबंधन के मौके पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ट्विटर पर एक संदेश साझा किया, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब भी दिया। उनके संदेश के जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, “लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।"
लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है। @mangeshkarlata https://t.co/pDHg0y3fDT
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2020
बता दें कि लता मंगेशकर ने अपने वीडियो संदेश में कोरोना की वजह से इस बार राखी नहीं भेज पाने का अफसोस भी जताया था और राखी के मौके पर पीएम मोदी से एक वादा निभाने की गुजारिश की थी। अपनी और पीएम मोदी की तस्वीरों वाले वीडियो में उन्होंने कहा, "नरेंद्र भाई, आज राखी के शुभ अवसर पर मैं आपको प्रणाम करती हूं। राखी तो मैं आज भेज नहीं सकी और इसकी वजह सारी दुनिया जानती है। आपने नरेंद्र भाई अपने देश के लिए इतना काम किया है और इतनी अच्छी बातें की है कि देशवासी कभी भूल नहीं सकेंगे।”
नमस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई. आपके लिए मेरी ये राखी. @narendramodi pic.twitter.com/Na9yGFVKke
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 3, 2020
वीडियो में उन्होंने आगे कहा, “भारत की लाखों करोड़ों औरतें आपकी तरफ राखी के लिए उनके हाथ आगे हैं, लेकिन राखी बांधना मुश्किल है, लेकिन आप समझ सकते हैं। अगर हो सके तो आप राखी के दिन हमसे वादा कीजिए कि आप भारत को और ऊंचा ले जाएंगे। नमस्कार।” लता मंगेशकर के पोस्ट के बाद पीएम मोदी ने भी इसका जवाब दिया और उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की भी बात कही।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2PglsB3
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.