
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत भूमि पूजन से होने वाली है। इस पावन अवसर पर कई बड़े नाम अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं कपिल सिब्बल और मोतीलाल वोरा ने भी राम मंदिर निर्माण पर ट्वीट किया है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने जहां एक कविता ट्वीट की है, वहीं मोतीलाल वोरा ने इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं।
Matters of Faith
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 5, 2020
some moments
in history
are destined
seed
the future
course
of our
Nation’s creed
कपिल सिब्बल ने इस खास मौके पर एक कविता ट्वीट करते हुए लिखा (हिंदी ट्रांसलेशन), ‘आस्था का मामला: कुछ पलों की किस्मत इतिहास में बीज के रूप में होती है, और यही हमारे राष्ट्र के भविष्य की दिशा तय करते हैं।’ वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा ने ट्वीट किया, ‘मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री राम!’
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Motilal Vora (@MotilalVora) August 5, 2020
जय श्री राम!
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा तमाम बड़े राजनेता और साधु-संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे। कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चिन्तित प्रशासन लोगों को अयोध्या आने से बचने को कह रहा है। जनता से अपील की गयी है कि वे घरों में ही रहकर यह उत्सव मनाएं। भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। अयोध्या की ओर जाने वाले हर रास्ते पर प्रस्तावित राम मंदिर और राम लला के चित्रों वाली होर्डिंग लगायी गई है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3kc9E0F
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.