नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !
* उपयोगी जानकारी *
❇️ * कोविड अपडेट: *
▪️* रिकवरी दर बेहतर होकर 77.23% हुई। *
▪️* केस फैटलिटी रेट 1.73% है। *
▪️* पिछले 24 घंटों में 10.59 + लाख से अधिक की जांच की गई। *
❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय ने "कंटेनमेंट ज़ोन और इसकी निगरानी करने वाले सुपरवाइजर के लिए मैनुअल" जारी किया। पढ़ने के लिए क्लिक करें: *
👉 * https://mohfw.gov.in/pdf/ContainmentandSurveillanceManualforSupervisorsincontainmentzones.pdf *
👉 * https://mohfw.gov.in/pdf/ManualforSurveillanceTeamsforcontainmentzones.pdf… *
❇️ * भारतीय रेलवे 15 दिसंबर 2020 से अधिसूचित रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट की शुरुआत करेगी। *
❇️ * रेलवे 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें चलाने जा रहा है। *
❇️ * मास्क न पहनने और सार्वजनिक रूप से थूकने के लिए क्रमश: 500 और 1,000 रुपये का जुर्माना सख्ती से लागू किया जाना चाहिए- श्री प्रकाश जावड़ेकर *
❇️ * वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार में भर्ती पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सामान्य भर्ती प्रक्रिया बिना किसी रोक के जारी रहेगी। *
❇️ * श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (BRAP)के चौथे संस्करण के तहत राज्यों की रैंकिंग की घोषणा की ; आंध्र प्रदेश ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा, इसके बाद यूपी और तेलंगाना का स्थान रहा। *
❇️ * यूटी के बाहर के श्री माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों का कोटा प्रतिदिन 500 तीर्थयात्रियों तक बढ़ाया गया।*
❇️ * डीजीसीए ने एयरलाइंस को पायलटों व केबिन क्रू सदस्यों के लिए प्री-फ़्लाइट अल्कोहल टेस्ट फिर से शुरू करने का आदेश दिया। *
❇️ * कृषि के क्षेत्र में जल संकट से निपटने के लिए CSIR-CMERI ने सस्ती सौर ऊर्जा बैटरी आधारित स्प्रेयर का विकास किया। *
❇️ * बुद्धिमान बनें और हर जगह, हर समय कोविड से बचाव हेतु समुचित व्यवहार का पालन करें। #TogetherAgainstCovid19 *
*Social India Today*
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.