Bigg Boss 14 के जबरदस्त ग्रैंड प्रीमियर के बाद पहला दिन भी काफी शानदार रहा. इस सीजन के पहले ही दिन राहुल वैद्य लड़कियों से किस मांगने लगते हैं. उन्होंने पहली लड़की से किस देने की रिक्वेस्ट की तो उसने रिजेक्ट कर दिया लेकिन, अगली लड़की उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लेती है ।
दरअसल, राहुल ऐसा एक टास्क को पूरा करने के लिए कर रहे थे. राहुल का टास्क था कि अगर उन्हें कोई लड़की गाल पर किस कर दे तभी उन्हें बेडरूम में सोने के लिए एंट्री मिलेगी. असल में राहुल ने लड़कियों से कहा कि उन्हें बस एक किस चाहिए. उनकी इस रिक्वेस्ट पर रुबीना दिलैक पहले चौंक पड़ती हैं. और रिजेक्ट करते हुए कहती हैं कि अभी उन्हें घर में आए एक ही दिन हुए हैं. इतनी जल्दी किसी लड़की से किस मांगना सही नहीं है ।
रुबिना के बाद राहुल अपना प्रपोजल लेकर सारा गुरपाल के पास जाते हैं. सारा भी उनके इस प्रपोजल को सुन कर पहले तो चौंक जाती हैं लेकिन, जल्द ही उन्हें किस करने को तैयार हो जाती हैं और राहुल को सबके सामने किस कर देती हैं.
किस मिलने पर राहुल बहुत खुश हो जाते हैं और अपनी खुशी का इजहार हाथ उठा कर करते हैं. हालांकि, इसके बाद घर के सभी सदस्यों के बीच किस वाले एपिसोड को लेकर चर्चा और हंसी-मजाक और मस्ती होती है ।
0 Comments
हिंदी में पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें,राजनीति, खेल, मनोरंजन, प्रौद्योगिकी और शिक्षा आदि के लाइव अपडेट से संबंधित सभी समाचार