प्रिय मित्रों,
मैं आप सभी को और आपके प्रियजनों को एक शांतिपूर्ण एक स्वस्थ और सफल 2021 की कामना करता हूं।
आप सभी को नववर्ष 2021 की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ , आप सभी का नववर्ष मंगलमय हो !
दोस्तों यहाँ आपको नए साल से सम्बंधित सभी तरह के नव वर्ष शुभकामना सन्देश मिलेंगे जैसे की Happy New Year Shayari in Hindi , Happy New Year Shayari 2021 , हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2021,Happy New Year Hindi Love Shayari
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
Happy New Year Shayari 2021
ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया हैं,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं।
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं।
ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
कल, 365 पेज वाली किताब का पहला,
सादा पन्ना हैं, इसे अच्छे से लिखना।
नये वर्ष में नयी उमंगें लेकर आये साल नया
आपस में मिल जुलकर सबमें प्रेम बढ़ाये साल नया
आपको नये साल 2021 की हार्दिक शुभकामनायें
नया साल मुबारक शायरी
सज रही खुशियों की महफ़िल,
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल।
Happy New Year Shayari 2021
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको।
Happy New Year Hindi Love Shayari
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएँगी,
आओ मिल कर जश्न मनाये नए साल का हँसी खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियाँ अनगिनत गाएगी।
Happy New Year in Advance Shayari
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुल कर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
१ जनवरी का इंतजार नहीं करते।
New Year Shayari 2021
हम अपने से छोटे को तूम,
और बड़े को आप कहते है,
नया साल मुबारक हो,
सभी से ये बात कहते है।
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।
New Year Shayari in English
Oh my dear,
Forget your fear,
Let all your dreams be clear,
Never put tear, please hear,
I want to tell one thing in your ear,
Wishing you a very happy new year.
New Year Shayari for Girlfriend in Hindi
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए निसार कर दू,
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ
बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम,
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना।
हैप्पी न्यू ईयर.
खुदा करे की ये नया साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हैं वो आपके पास आ जाये,
आप सारा साल कंवार न रहे,
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाये।
कभी हँसाती है तो कभी रूलाती हैं,
ये जिंदगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है,
हँसते है तो भी आँखों में नमी आ जाती हैं,
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है,
दुआ करते है इस नए साल के अवसर पर,
मेरे दोस्तों के लवों पर सदा मुस्कान रहे,
क्योंकि उन की हर मुस्कराहट हमें खुशी देती हैं।
हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2021
मुबारक हो तुम्हें नए साल का नया महिना,
इस साल तुम्हारा दामन खुशियों से भर जाये,
बस ये दुआ हैं हमारी,
जो तूम माँगों वो तुम्हें मिल जाये।
कुछ इस तरह से न्यू ईयर 2021 की शुरूआती होगी,
चाहत अपनों की सब के साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नए साल में खुशियों की बरसात होगी।
इस नए साल खुशियों की बरसात हों,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,
रंजिशें नफरतें मिट जाये सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हों।
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
सब ग़मों को भुला दो,
एक नयी शुरूआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं,
चलो अब कुछ अच्छा काम करो।
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे के ये नया साल सब को रास आये,
ऐ जाते बरस तुझको सौंपा खुदा को,
मुबारक हो नया साल सब को।
2020 Good Bye Shayari in Hindi
बीते साल को विदा इस कदर पूरा करते है,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते सालों की यादों का जश्न मनाते है।
Happy New Year Wishes in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नया साल,
हमने आपको एडवांस में पैगाम भेजा है।
नए साल की बधाई शायरी
नया साल आए बनके उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया,
तुमसे मिले बगैर दिसंबर चला गया,
आज एक और बरस बीत गया उसके बगैर,
जिसके होते हुए होते थे जमाने मेरे।
Happy New year 2021
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
Happy New year my love
नए साल की आने वाली हर शाम सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम,
करेंगे मोहब्बत तुमसे सुबह शाम।
I love u
Happy New year 2021
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है, मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है, बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की, बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है .
Happy New Year My Love
इस नए साल में, छोड़कर ये जहां कहीं दूर चले, मोहब्बत से हमारी वहां कोई ना जले, मैं दिल में बसा लूं तुझे अपने, तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले!! Happy New Year My Love
जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो, उन का इकरार हो इनकार ना हो, मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो, खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।
नए साल में गुलाब ढ़ेरों खिलाने है,
रूठे हुए दोस्त सारे मनाने है,
बंद आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह,
पलकों को खोल कर आँसू सारे गिराने हैं
नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में, सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा, और क्या मांगे खुदा से हम, बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
Happy New Year Dear
तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं, तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं, दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल, इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में… Happy New Year Dear
फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जायगी, जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी, नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी
चुपके से आकर दिल में उतर जाता है।, नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है , बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है , कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है, कुछ यूं चला नया साल का जादु , बस सोते जागते 2021 ही याद आता है”। 🎈🎈Advance 🎈🎈 🎈🎈HaPpY NeW YeaR🎈
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों..
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
बीत गया जो साल, भूल जाए
बीत गया जो साल, भूल जाए
इस नए साल को गले लगाये!
करते है दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2021
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर!
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम!
नया साल आया है चलो…धूम मचाले, धूम मचाले धूम!
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
कबीर जी ने कहा था,
कल करे सों आज कर,
आज करे सों अब,
नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब
2021 नव वर्ष की शुभकामनायें
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.