जनपद के केराकत क्षेत्र स्थित गोबरा गांव में सोमवार को हनुमान मंदिर के पास कुछ लोगों ने एक जानवर देखा। चार फीट लंबे और धारीदार निशान के कारण तेंदुआ होने की आशंका जताते हुए सूचना वन विभाग को दी गई। इसके बाद दो वनकर्मी पहुंचे, लेकिन काफी देर तलाश के बाद भी जानवर का पता नहीं चलने पर लौट गए।
मंगलवार की सुबह सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नीरज पहलवान कुछ ग्रामीणों के साथ हनुमान मंदिर की तरफ गए, तभी जानवर ने उन पर हमला बोल दिया। इससे उनका पैर जख्मी हो गया। फिर जानवर चेकडैम की ओर भाग गया। नीरज को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
दोपहर में फिर नदी तट के पास भीतरी गांव में खेत की सिंचाई करा रहे मनोज सिंह पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और लाठियों से पीटकर मार डाला।
सूचना पर पहुंचे उप संभागीय वनाधिकारी सत्यप्रकाश, रेंज अफसर लालजी यादव ने उसकी पहचान लकड़बग्घे के रूप में की। बताया कि आमतौर पर यह जानवर जंगली इलाकों में ही रहता है। नदी के किनारे भटकते हुए वह यहां तक आ गया होगा। आसपास तलाशी कराई गई है, किसी अन्य जानवर के होने का पता नहीं चला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
0 Comments
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from Kvs24News and more news in Hindi.