Bihar Board 12th Topper

Bihar Board 12th Topper: क्या बनना चाहती हैं Science टॉपर प्रिया जायसवाल ?

kvs24news
2 Min Read
Bihar Board 12th Topper

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा दो प्रखंड स्थित हरनाटांड़ निवासी किसान संतोष जायसवाल की सुपुत्री प्रिया जायसवाल ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान संकाय से राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है।

प्रिया दो साल पहले बोर्ड परीक्षा में भी टॉप 10 में अपना स्थान बनाने में सफल रही थी। राजकीयकृत राज्य संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनाटांड़ में अध्ययनरत प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन को दिया। प्रिया प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करती थी।

टॉपर प्रिया जायसवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त करने के बाद तय कर लिया कि इससे अधिक मेहनत कर इंटर एग्जाम में और बेहतर करना है।हालांकि, यह उम्मीद नहीं थी कि राज्य में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहूंगी। प्रिया ने बताया कि ‘मैं बाजार में थी तभी मेरे पास पटना से एक कॉल आया, कहा- तुमने पूरे बिहार में टॉप किया है।

मैंने कहा बिहार में एक ही प्रिया नहीं होंगी, मुझे विश्वास ही नहीं हुआ की मैंने टॉप किया होगा। फोन करने वाले ने जब पूरा नाम प्रिया जायसवाल बताया तो मैं मानी।’ आज ऐसा लग रहा जैसे मैं अपने सपने को जी रही हूं।

हालांकि यह सफर का एक सुखद पड़ाव है। संघर्ष तबतक जारी रहेगा जबतक नीट परीक्षा कंप्लीट कर एमबीबीएस में दाखिला ना ले लूं।प्रिया का सपना है कि वह पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बने और समाज के वंचित वर्ग के लोगों का इलाज कर उन्हें सेहतमंद बनाए रखे।

Share This Article
Leave a Comment