बालिका दिवस के अवसर पर लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री ने 5 बालिकाओं की शिक्षा का बीड़ा उठाया
हमारा देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, पर आज भी कई जगह पर लोगों की सोच बहुत छोटी है. ऐसे में कई परिवार हैं जो बेटियों को जन्म नहीं देना चाहते है। इसलिए उन्हें गर्भ में ही मार देते हैं, या फिर पैदा होने के बाद भी खुश नहीं रहते हैं।
इन सब बातों को ध्यान में रखकर प्रसिद्ध लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री ने बालिका दिवस के अवसर पर 5 बालिकाओं की शिक्षा का बीड़ा उठाया है।
अपनी संस्था सोशल कलेक्टिव एक्शन फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट के माध्यम से विपिन अग्निहोत्री इन पांच बालिकाओं की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा के दौरान आने वाली आर्थिक चीजों को वहन करेंगे।
विपिन अग्निहोत्री के अनुसार बेटियां अब बिना डरे समाज में हर किसी का मुकाबला कर सकती हैं. आज के समय में लगभग हर क्षेत्र में बेटियों को लड़के के बराबर ही हक दिया जाता है.
Post a Comment