देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बघरवां उर्फ मोलनापुर गांव में एनएच-233 पर नवनिर्मित ब्रिज के डिवाइडर से टकराकर गैस से भरा टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग रहा की बाडी को कोई नुकसान नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में चालक घायल हो गया।
मंगलवार को सुबह 8:15 बजे के करीब दुर्गापुर बंगाल से गोरखपुर के लिए जा रहा एक गैस भरा टैंकर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बघरवां उर्फ मोलनापुर में नेशनल हाईवे 233 की निर्मित हो रही बृज के डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें जनपद सुल्तानपुर निवासी चालक मुकीम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हुए चालक मुकीम को आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को या तो नींद आ गई होगी या स्टेरिंग फेल हो गई होगी। हादसे में गैस लदे इस टैंकर से गनीमत रही कि कहीं से गैस लीक नहीं हुई अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
Post a Comment